समाहरणालय का बनेगा बहुमंजिला भवन
डीडीसी को भूमि चयन करने का सौंपा गया जिम्मा दरभंगा . डीएम कुमार रवि ने अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री सेतु, सड़क, कब्रिस्तान घेराबंदी (पुराना),मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, भवन निर्माण विभाग,कार्य विभाग के संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंता के साथ जिले में चल रही संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. सर्वप्रथम सभी अभियंता को लंबित […]
डीडीसी को भूमि चयन करने का सौंपा गया जिम्मा दरभंगा . डीएम कुमार रवि ने अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री सेतु, सड़क, कब्रिस्तान घेराबंदी (पुराना),मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, भवन निर्माण विभाग,कार्य विभाग के संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंता के साथ जिले में चल रही संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. सर्वप्रथम सभी अभियंता को लंबित डीसी बिल को अविलंब भेजने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कुछ पुरानी विलंब से चल रही योजनाओं को वरीय उप समाहर्त्ता के टीम के जरिये जांच कराने का आदेश दिया. वे वैसे दोषी कनीय अभियंता एवं संवेदक की पहचान करके एफआइआर दर्ज करेंगे, जिनकी वजह से योजनाओं में विलंब हुआ. समाहरणालय में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बहुमंजिला इमारत बनाने का प्रस्ताव का निदेश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया गया. उन्हें आज ही उप विकास आयुक्त के साथ जाकर भूमि का चयन करने को कहा गया. अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति के छात्रावास के चहारदीवारी निर्माण एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया.