कैंपस ….. लनामिवि के समान अवसर सेल का गठन
दरभंगा. लनामिवि कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने विवि में समान अवसर सेल का गठन कर दिया है. सेल के परामर्शदात्री समिति का गठन भी कर दिया गया है. समिति के मेम्बर सेक्रेटरी सह पीजी संगीत व नाट्य विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने बताया कि समिति के अध्यक्ष स्वयं कुलपति डॉ […]
दरभंगा. लनामिवि कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने विवि में समान अवसर सेल का गठन कर दिया है. सेल के परामर्शदात्री समिति का गठन भी कर दिया गया है. समिति के मेम्बर सेक्रेटरी सह पीजी संगीत व नाट्य विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने बताया कि समिति के अध्यक्ष स्वयं कुलपति डॉ कुशवाहा होंगे. जबकि प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन, कुलसचव डॉ अजीत कुमार सिह, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रामनाथ सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ एसएन प्रसाद, भूगोल विभाग के डॉ अमरेश प्रसाद, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ हाफिज मोहम्मद अनीस एवं विकास पदाधिकारी डॉ केके साहु समिति के सदस्य मनोनीत किये गये हैं. समिति की बैठक 23 मार्च को होगी.