भाकपा 23 को गांवों में निकालेगा आजादी बचाओ मार्च

किसानों के साथ विश्वासघात कर रही केंद्र सरकार दरभंगा . माकपा के केंद्रीय कमेटी सदस्य विजय कांत ठाकुर ने कहा है कि भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को आजादी रक्षा दिवस पर गांवों में आजादी बचाओ मार्च निकाला जायेगा. पार्टी जगह जगह सभा का आयोजन कर आजादी बचाने के लिए नवयुवकों का आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 10:03 PM

किसानों के साथ विश्वासघात कर रही केंद्र सरकार दरभंगा . माकपा के केंद्रीय कमेटी सदस्य विजय कांत ठाकुर ने कहा है कि भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को आजादी रक्षा दिवस पर गांवों में आजादी बचाओ मार्च निकाला जायेगा. पार्टी जगह जगह सभा का आयोजन कर आजादी बचाने के लिए नवयुवकों का आह्वान करेगी. वे मंगलवार को माकपा के जिला कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे. कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे उन्होंने कहा कि पिछले साल 43 हजार करोड़ और इस वर्ष बजट में 70 हजार करोड़ के विनिवेश के द्वारा पुरुषों की कमाई का भक्षण करने का विरोध किया जायेगा. विदेशी पूंजी के लिए रेल, रक्षा, बीमा व बैंक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का द्वार खोलने में धन की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जमीन जोतने वालों से जमीन छीनकर किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है. इसके खिलाफ 25 मार्च को समाहरणालय और बिरौल अनुमंडल में धरना देने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा 30 मार्च को पार्टी विभिन्न मांगों क ो लेकर तीनों अनुमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. इसकी सूचना सम्मेलन में दी गयी. केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्री ठाकुर ने कहा कि अनाज आवंटन में गड़बड़ी है. जितने की सूची है उससे 20 प्रतिशत कम कार्डधारी हैं. गरीबों का खाद्यान्न कालाबाजार में जा रहा है. इसके खिलाफ जिला व्यापी आंदोलन किया जायेगा. सम्मेलन में जिलामंत्री अविनाश कुमार ठाकुर, श्याम भारती, नरेंद्र मंडल, सुधीरकांत मिश्रा, रामानुज यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version