कचरे व प्रदूषित जल से रामबाग में महामारी की आशंका
दरभंगा. रामबाग परिसर के वासिंदों ने गंगा रेजीडेंसी के कचरा एवं प्रदूषित जल से महामारी की आशंका जताते हुए डीएम एवं नगर आयुक्त को इसपर शीघ्र रोक लगाने का अनुरोध किया है. करीब चार दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया गया है कि होटल की सड़ांध कचरा को जगह-जगह फेंकने से आसपास के […]
दरभंगा. रामबाग परिसर के वासिंदों ने गंगा रेजीडेंसी के कचरा एवं प्रदूषित जल से महामारी की आशंका जताते हुए डीएम एवं नगर आयुक्त को इसपर शीघ्र रोक लगाने का अनुरोध किया है. करीब चार दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया गया है कि होटल की सड़ांध कचरा को जगह-जगह फेंकने से आसपास के लोग घरों की खिड़कियां भी नहीं खोल पाते हैं. होटल परिसर में दो विवाह भवन के कारण मुख्य रास्ता पार्किंग स्थल बन गया है. स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. विवाह के मौके पर उच्च आवाज वाले पटाखा छोड़ने से आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है. इस बाबत गंगा रेजीडेंसी के संचालक से लगातार संपर्क के बावजूद उनसे बातचीत नहीं हो सकी.