40 के विरोध निरोधात्मक कार्रवाई
बहेड़ी . पुलिस ने पैक्स चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर 40 लोगों के विरुद्घ निरोधात्मक कार्रवाई की है. यहां छह पैक्सों के 16 बूथों पर 20 मार्च को अध्यक्ष व सदस्यों को चुनने के लिए मतदान कराया जाएगा. प्रशासन ने इन छह में सुसारी तुर्की, अटहर उ0, बहेड़ी पूर्वी व हावीडीह उ0 को […]
बहेड़ी . पुलिस ने पैक्स चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर 40 लोगों के विरुद्घ निरोधात्मक कार्रवाई की है. यहां छह पैक्सों के 16 बूथों पर 20 मार्च को अध्यक्ष व सदस्यों को चुनने के लिए मतदान कराया जाएगा. प्रशासन ने इन छह में सुसारी तुर्की, अटहर उ0, बहेड़ी पूर्वी व हावीडीह उ0 को अतिसंवेदनशील मानते हुए सुरक्षा की व्यापाक तैयारी शुरु कर दी है. प्रखंड मुख्यालय से गुरुवार को चुनाव सामग्री देकर मतदानकर्मियों को रवाना किया जाएगा. इसके लिए दो काउंटर बनाए गए हैं. जहां दूसरा नियोजन पत्र , चुनाव सामग्री एवं अग्रिम राशि का वितरण किया जाएगा.