कैंपस- छोटी लाधा में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ग्राम उत्थान कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजनफोटो- 23परिचय- शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकदरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, निफ्टम एवं डा. प्रभात दास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में केवटी प्रखंड के छोटी लाधा गांव में चल रहे ग्राम उत्थान कार्यक्रम के तहत बुधवार को नि: शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

ग्राम उत्थान कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजनफोटो- 23परिचय- शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकदरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, निफ्टम एवं डा. प्रभात दास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में केवटी प्रखंड के छोटी लाधा गांव में चल रहे ग्राम उत्थान कार्यक्रम के तहत बुधवार को नि: शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन लनामिवि के चिकित्सा पदाधिकारी डा. गीतेंद्र ठाकुर, निफ्टम के असिस्टेंट प्रोफे सर डा. त्रिभुवन नाथ आदि ने संयुक्त रुप से किया. शिविर में 100 से अधिक स्त्री पुरुषों एव बच्चों का स्वास्थ्य जांच डा. गीतेंद्र ठाकुर, डा. राकेश कुमार, डा. दिवाशीष विश्वास व डा. नूतन राय ने किया. मरीजों को दवाईयां भी दी गयी. साथ ही स्वस्थ बने रहने के कई टिप्स भी बताये गये. इस अवसर पर निफ्टम के तरुण कुमार, स्वाती बरौनियां, सुमीत सिंह, रविप्रकाश, हिमांशु शेखर, भीएस कार्तिक, दृष्टि कादीरयान, सेवांग डोलमा, आस्था महोमा, वंदना कौशल, एनएसएस के डा. आरएन चौरसिया, रामलाल महतो, दीपक कुमार, सूर्यनारायण मंडल, दीवाकर, दीपक, आनंद कु मार, फाउंडेशन के अनिल सिंह, नाजिर हुसैन, राजकुमार गणेशन, नवीन झा, मनीष आनंद, पवन कुमार, अंकिता कुमारी, आदि मौजूद रहे. 19 मार्च को निफ्टम के विशेषज्ञ खाद्य प्रसंस्करण व संरक्षण विषय पर किसानों को जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version