profilePicture

कैेंपस- वेतन निर्धारण की सत्यापित विवरणी उपलब्ध कराये विवि

बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने रखी मांगदरभंगा . बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सह विवि के गैर शिक्षक कोटि के सीनेट सदस्य विनय कुमार झा ने विज्ञप्ति जारी कर लनामिवि कुलपति से कर्मियों के वेतन निर्धारण की सत्यापित विवरणी उपलब्ध कराने की मांग की है. जारी विज्ञप्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने रखी मांगदरभंगा . बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सह विवि के गैर शिक्षक कोटि के सीनेट सदस्य विनय कुमार झा ने विज्ञप्ति जारी कर लनामिवि कुलपति से कर्मियों के वेतन निर्धारण की सत्यापित विवरणी उपलब्ध कराने की मांग की है. जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि 2015-16 के लिए बजट निर्माण में गोपनीय ढंग से विगत छह महीनों से किये जा रहे कर्मियों के वेतन निर्धारण में अनियमितता को लेकर कर्मियों में आक्रोश है. तरह तरह के वेतन निर्धारण से कर्मियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. वेतन निर्धारण विवरणी न तो महाविद्यालय को उपलब्ध करायी जा रही है और न ही प्रक्षेत्रीय संघ को हस्तगत कराया गया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे में 25 मार्च को संघ विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा.

Next Article

Exit mobile version