नवनियुक्त शिक्षकों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण
फोटो- फॉरवार्डेड अलीनगर . नवनियुक्त शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रेरणा प्रशिक्षण बुधवार को नुक्कड़ नाटक व गीतमयी वातावरण में संपन्न हो गया. यह गत 17 फरवरी से मध्य विद्यालय पिरहौली में चल रहा था. इसमें कुल 30 प्रतिभागी भाग ले रहे थे. जिन्हें प्रशिक्षक सह साधन सेवी विनय कुमार, लोकेश कुमार एवं सतन […]
फोटो- फॉरवार्डेड अलीनगर . नवनियुक्त शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रेरणा प्रशिक्षण बुधवार को नुक्कड़ नाटक व गीतमयी वातावरण में संपन्न हो गया. यह गत 17 फरवरी से मध्य विद्यालय पिरहौली में चल रहा था. इसमें कुल 30 प्रतिभागी भाग ले रहे थे. जिन्हें प्रशिक्षक सह साधन सेवी विनय कुमार, लोकेश कुमार एवं सतन कुमार प्रशिक्षण दे रहे थे. गत 29 दिनों में मिले प्रशिक्षण के दक्षता की जांच प्रशिक्षकों ने किया, तदुपरांत प्रतिभागियों ने टीएलएम का प्रदर्शन भी किया. इसमें प्रतिभागी निर्मोही कुमार, विजय कुमार एवं विवेक कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलख जगाने पर आधारित एकांगी व अन्य प्रतिभागियों ने गीत प्रस्तुत किया. दीप प्रज्वलित कर निष्ठापूर्वक शिक्षण कार्य के निष्पादन का शपथ लेकर प्रशिक्षण का समापन किया गया.