मखाना के उन्नत खेती के सिखाये गये गुर
दो दिवसीय कार्यशाला शुरू फोटो संख्या- 19 व 20परिचय- कार्यशाला में मौजूद अतिथि व उपस्थित किसान सदर, दरभंगा . डीएसआइआर विज्ञान एवं तकनीक भारत सरकार की तरफ से प्रायोजित उद्यमिता विकास संस्थान दरभंगा की ओर से मखाना अनुसंधान केंद्र में किसानों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हो गया. कार्यशाला में दिल्ली से […]
दो दिवसीय कार्यशाला शुरू फोटो संख्या- 19 व 20परिचय- कार्यशाला में मौजूद अतिथि व उपस्थित किसान सदर, दरभंगा . डीएसआइआर विज्ञान एवं तकनीक भारत सरकार की तरफ से प्रायोजित उद्यमिता विकास संस्थान दरभंगा की ओर से मखाना अनुसंधान केंद्र में किसानों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शुरू हो गया. कार्यशाला में दिल्ली से पहुंचे डॉ ज्योति एसए भट्ट एवं डॉ राम खलाटी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया. प्रशिक्षक के रूप में डॉ राजीव शर्मा ने मखाना के उन्नत खेती एवं उसके विधि व वैल्यू एडिशन पर किसानों को प्रशिक्षण दिया. वहीं उन्होंने इसकी समस्या एवं उसके समाधान की भी चर्चा की. मुजफ्फरपुर से पहुंचे डॉ राजेश कुमार ने लीची के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं जिला उद्योग केंद्र दरभंगा के महाप्रबंधक रतन कुमार, मखाना अनुसंधान केंद्र राजवीर शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी पीएन दत्ता आदि ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. मंच संचालन विनोद पंसारी एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर मिथिलांचल के दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी सहित मुजफ्फरपुर जिला के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया.