बाइक की ठोकर से महिला की मौत

विरोध में घंटों सड़क जाम कर यातायात किया अवरुद्ध फोटो- फारवर्ड बेनीपुर . बहेड़ा थाना के मझौड़ा-झंझारपुर मुख्य मार्ग के नवादा में बुधवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मारकर एक महिला को जख्मी कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इसमें उक्त महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाद में मृत महिला की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

विरोध में घंटों सड़क जाम कर यातायात किया अवरुद्ध फोटो- फारवर्ड बेनीपुर . बहेड़ा थाना के मझौड़ा-झंझारपुर मुख्य मार्ग के नवादा में बुधवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मारकर एक महिला को जख्मी कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इसमें उक्त महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाद में मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के मकरमपुर निवासी अताउल अंसारी की 45 वर्षीय पत्नी जमीला खातून के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक कृष्णानंद यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया. जख्मी को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करते ही परिजन आक्रोशित हो गये. उन लोगों ने पुलिस की आने की प्रतीक्षा किये बगैर शव जबरन अस्पताल से लेकर चल दिये और गांव पहुंच उक्त पथ को शव के साथ घंटों जाम कर जमकर बबाल काटा. सड़क जाम की सूचना पाते ही बेनीपुर सीओ, सीआइ, बहेड़ा थानाध्यक्ष जामस्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में कर यातायात आरंभ करवाया. बहेड़ा थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है. सीओ अल्पना कुमारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि मृतक के परिजन को शीघ्र नियमानुसार सरकारी सहायता दिया जायेगा. परिजनों के अनुसार जमीला गांव से नवादा कोयला खरीदने जा रही थी. इसी बीच किसी मोटरसाइकिल सवार ठोकर मारकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीआर 7के -6773 नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version