/ू/रकैंपस- रैली को तैयारी को लेकर अभाविप की बैठक

दरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय पर सूरज मिश्रा क ी अध्यक्षता में हुई. इसमें बिहार की शैक्षणिक कु व्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार, छात्र संघ चुनाव नहीं कराने एवं बेरोजगारी के खिलाफ 26 मार्च को पटना में आयोजित विशाल छात्र रैली व विधानसभा घेराव में छात्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

दरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय पर सूरज मिश्रा क ी अध्यक्षता में हुई. इसमें बिहार की शैक्षणिक कु व्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार, छात्र संघ चुनाव नहीं कराने एवं बेरोजगारी के खिलाफ 26 मार्च को पटना में आयोजित विशाल छात्र रैली व विधानसभा घेराव में छात्रों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. इस अवसर पर जिला आंदोलन समिति अध्यक्ष पिंटू भंडारी, नगर सह मंत्री मणिकांत ठाकुर, कुंदन मिश्रा, आनंद मोहन झा, संगीत ठाकुर, नगर सह मंत्री सुमीत झा, स्वतंत्र मिश्रा, रौशन झा, प्रशांत कुमार, नीरज कुमार, कार्यालय मंत्री गौरव कु मार सिंह, मुरली मनोहर आदि उपस्थित थे.स्वयंसेवकों ने किया जागरुकदरभंगा . रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अभियान के तहत दलित बहुल छपकी पड़री गांव में स्वयंसेवकों ने सुबोध कुमार ठाकुर के नेतृत्व में लोगों क ो गंदगी से फैलनेवाली बीमारियों से अवगत कराते हुए जागरुक किया. जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी डा. ममता पांडेय ने दी.

Next Article

Exit mobile version