गैस सिलिंडर से लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा

फोटो फारवाडेडफोटो:- हायाघाट स्टेशन स्थित गुमती के निकट लगे आगहायाघाट. थाना क्षेत्र के हायाघाट स्टेशन से दक्षिण गुमटी से पूरब सड़क किनारे स्थित कामेश्वर साह की चाय-नास्त दुकान में गैस चूल्हा के पाइप से लिकेज गैस से आग लगने से चार दुकान, दर्जनों साईकल सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

फोटो फारवाडेडफोटो:- हायाघाट स्टेशन स्थित गुमती के निकट लगे आगहायाघाट. थाना क्षेत्र के हायाघाट स्टेशन से दक्षिण गुमटी से पूरब सड़क किनारे स्थित कामेश्वर साह की चाय-नास्त दुकान में गैस चूल्हा के पाइप से लिकेज गैस से आग लगने से चार दुकान, दर्जनों साईकल सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 12:30 बजे कामेश्वर साह की दुकान में जल रहे गैस चूल्हा के पाइप में अचानक आग लग गई़ आग की लपट देख दुकानदार सहित ग्राहक दुकान से भाग कर बाहर निकल गये, तभी गैस सिलेंडर के फटने से आग की लपटेेें अगल-बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया़ सिलेंडर फटने की धमक 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनी गयी. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते आग साहो साह के होटल, मोहित सहनी की बंद दुकान, मो़ समसुल के टेलर की दुकान एवं बगल के साइकिल स्टैंड में रखे दर्जनों साईिकल सहित अगल-बगल के कटघरा की दुकान आग की भेंट चढ़ गयी़ लोग इधर-उधर भागने लगे़ अफरातफरी का महौल हो गया़ इधर घटना की सूचना मिलते ही हायाघाट थाना की पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित घटना स्थल पर पहुंची. करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया़ मौके पर सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया़

Next Article

Exit mobile version