Darbhanga News: पैक्स चुनाव को लेकर 36 लोगों ने भरा नामजदगी का पर्चा

Darbhanga News:प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को 36 लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:20 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को 36 लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. निर्वाचन पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह की उपस्थिति में सात अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. सदस्य पद के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसमें 13 महिला भी शामिल हैं. नामांकन के दौरान प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में उम्मीदवार समेत उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नारी पंचायत से तनवीर हैदर, आसी से पप्पू साह व चंदन कुमार साह, कसरौर-बेलवारा से बेकल मुखिया, नदई से राजीव कुमार सिंह, बगरासी से अब्दुल सलाम व मनसारा से सोनू कुमार सिंह ने नामांकन किया.

हायाघाट ने 31 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

हायाघाट प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 11 नवंबर को जहां दो अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, वहीं 12 नवंबर को चार अध्यक्ष पद समेत 31 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चंदनपट्टी पंचायत से एक, मल्हीपट्टी दक्षिणी से एक, श्रीरामपुर से एक व मझौलिया से मुखिया पति पुण्यानंद झा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version