कैंपस-बिना सूचना गायब मिले तीन दर्जन शिक्षक,एक दिनका वेतन कटा
बच्चों की गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन जिले के 11 प्रखंडों के तीन दर्जन शिक्षक रूटीन निरीक्षण में बिना सूचना के गायब मिले.
दरभंगा.बच्चों की गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन जिले के 11 प्रखंडों के तीन दर्जन शिक्षक रूटीन निरीक्षण में बिना सूचना के गायब मिले. संबंधित प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने इन शिक्षकों के 16 मई के वेतन कटौती का आदेश जारी किया है. इसमें सर्वाधिक बेनीपुर व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के शिक्षक शामिल हैं. बेनीपुर प्रखंड के मो. अकरम अहमद, मो. अब्दुल्ला, किरण पंजियार, निम्मी देवी, सुजीत कुमार सहनी, पूनम कुमारी, वसीमा शहनाज, रश्मि मिश्रा एवं साधना कुमारी तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी के शंकर ठाकुर, सपना कुमारी, चमन कुमार, अंजली कुमारी, राजेश यादव, अमिता कुमारी, बेबी रानी ठाकुर एवं कैसर इमाम पर कार्रवाई की गयी है. ये सभी संबंधित प्रखंड के अलग-अलग स्कूल के शिक्षक हैं. अलीनगर प्रखंड की सीमा कुमारी एवं निशांत कुमार, बहादुरपुर प्रखंड के मनोज पासवान, राधेश्याम पासवान, धनंजय कुमार एवं कृष्णा कुमार, हायाघाट प्रखंड की सीमा कुमारी झा, दिलीप कुमार ठाकुर, गौतम, गौड़ाबौराम प्रखंड की मालती देवी के निरीक्षण तिथि के वेतन की कटौती की जायेगी. केवटी प्रखंड के आलोक कुमार एवं विजय रूपम, किरतपुर प्रखंड की कुमारी सुषमा रानी, किशोर कुमार, अजीत कुमार, गिरीश कुमार, सिंहवाड़ा प्रखंड की सुजाता कुमारी तथा मनीगाछी प्रखंड के चंदेश्वर यादव एवं अर्चना कुमारी के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की गई है. शहर के एमकेपी विद्यापति हाइस्कूल के राजकुमार पासवान बिना सूचना स्कूल से गायब मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है