कला जत्था ने किया जागरूक

घनश्यामपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पौहद्दी बेला, मध्य विद्यालय तुमौल, मध्य विद्यालय परड़ी के प्रागंण मे बुधवार को साक्षरता समावेशी विकास सांस्कृतिक जत्था 2015 के सफदर हाशमी टीम न0 3 के कार्यर्कताओ ने समाज मे बढ़ रहे महिला अत्याचार, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति व अंधविश्वाश शिक्षा अधिकार कानून, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

घनश्यामपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पौहद्दी बेला, मध्य विद्यालय तुमौल, मध्य विद्यालय परड़ी के प्रागंण मे बुधवार को साक्षरता समावेशी विकास सांस्कृतिक जत्था 2015 के सफदर हाशमी टीम न0 3 के कार्यर्कताओ ने समाज मे बढ़ रहे महिला अत्याचार, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति व अंधविश्वाश शिक्षा अधिकार कानून, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा कर विद्यालय के छात्र, छात्राओं, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के बीच गीत, नाटक, नुक्कड़ सभा के माध्यम से समाज को जागरूक किया. इधर इस बाबत जिला समन्व्यक चन्द्रवीर नारायण यादव प्रखण्ड समन्व्यक रामदेव यादव ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्येश्य है कि इस माध्यम से लोगांेे को जागरूक करना. कलाकार के रूप में पिंकी कुमारी,आस्था कुमारी, खुशबू कुमारी,काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, विक्की बिहारी, तुलसी साफी,आशीष कुमार, दीपक कुमार आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version