नुक्कड़-नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
समाहरणालय परिसर से हुई शुरूआत फोटो संख्या- 15परिचय- नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते कलाकार दरभंगा: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छता योजना के तहत स्वच्छ दरभंगा-स्वस्थ दरभंगा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र कुमार, डीडीसी विवेकानंद झा एवं एसडीसी रविंद्र कुमार दिवाकर ने फीता काटकर किया. समाहरणालय परिसर में आयोजित […]
समाहरणालय परिसर से हुई शुरूआत फोटो संख्या- 15परिचय- नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते कलाकार दरभंगा: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छता योजना के तहत स्वच्छ दरभंगा-स्वस्थ दरभंगा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र कुमार, डीडीसी विवेकानंद झा एवं एसडीसी रविंद्र कुमार दिवाकर ने फीता काटकर किया. समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति ‘प्रकल्प’ ने किया. इस मौे पर लोक कला मंच मधुबनी के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति दी. नाटक में खुले में शौच नहीं करने, साफ पानी पीने, साफ-सफाई आदि के बारे में बताया. दल के अन्य कलाकारों ने कई मध्य विद्यालयों में भी जाकर जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटक किया. दल सचिव आलोक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में जीवेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी, कुमारी पूजा, सुरेश कुमार आदि कलाकारों ने हिस्सा लिया.