दलसिंहसराय को हरा सुपौल विजयी

फोटो फारवार्डेड :::::::::::: कुशेश्वरस्थान पूर्वी . बाबा कुशेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुपौल बनाम दलसिंहसराय के बीच मैच खेला गया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन सीओ नरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया. सुपौल की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में आठ विकेट खोकर 164 रन बनाये. जबाव में दलसिंहसराय की टीम ने 18़2 बॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

फोटो फारवार्डेड :::::::::::: कुशेश्वरस्थान पूर्वी . बाबा कुशेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुपौल बनाम दलसिंहसराय के बीच मैच खेला गया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन सीओ नरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया. सुपौल की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में आठ विकेट खोकर 164 रन बनाये. जबाव में दलसिंहसराय की टीम ने 18़2 बॉल में 130 पर रनों पर ढेर हो गयी. इस प्रकार सुपौल की टीम ने 34 रन से मैच को अपने नाम किया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के सूरे डायना को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब उपविजेता दलसिंहसराय के विकास झा को, बेस्ट फिल्डर राजकुमार को दिया गया. बाबा क्रिकेट क्लब की ओर से विजेता टीम को 51 हजार का चेक यूनाईटेड बैंक का दिया गया. वहीं उपविजेता टीम को 25 हजार का चेक दिया गया. मैच में मौके मैच के अध्यक्ष कारी पासवान उर्फ रामोतार पासवान, बीडीओ अविनाश कुमार,थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत, जरुल पासवान, डॉ. सुरेन्द्र पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version