बीडीओ ने की भवन निर्माण की जांच

संवेदक को लगायी फटकार बिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर पघारी पंचायत स्थित सोनपुर गांव में लाखों रुपये की लागत से उत्क्रमित मध्य विद्यालय का नवनिर्मित भवन घटिया निर्माण किये जाने पर ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने स्थल जांच किया. जांच के दौरान ग्रामीण पूर्व प्रमुख रामचरितर राम ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

संवेदक को लगायी फटकार बिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर पघारी पंचायत स्थित सोनपुर गांव में लाखों रुपये की लागत से उत्क्रमित मध्य विद्यालय का नवनिर्मित भवन घटिया निर्माण किये जाने पर ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने स्थल जांच किया. जांच के दौरान ग्रामीण पूर्व प्रमुख रामचरितर राम ने आरोप लगाया है कि भवन निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है. कम सीमेंट का प्रयोग एवं मोटा लोहा नहीं लगाकर पतला वाला लोहा के छड़ का प्रयोग किया गया है. इससे कभी भी भवन निर्माण के बाद धराशायी होकर गिर सकता है. इसपर बीडीओ ने उपस्थित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए सुधार करने एवं किने मद से किस विभाग से निर्माण किया जा रहा है का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. वहीं ठेकेदार भी कबूल किया कि कुछ कारणवश ऐसा हुआ है. बिल्कुल गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण किया जायेगा. इसके बाद बीडीओ ने मवि सोनपुर का औचक निरीक्षण किया जहां विद्यालय का शिक्षा व्यवस्था देखकर एचएम को विद्यालय में सुधार लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version