दरभंगा : 22 मार्च को मनाये जाने वाले बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें दो दिनी कार्यक्रम को लेकर विस्तार से विमर्श किया गया. बताया गया कि 21 व 22 मार्च को कार्यक्रम होगा.
इसमें प्रभात फेरी, खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधरोपन कार्यक्रम विभिन्न विभाग के स्टॉल, कृषि मेला आदि आयोजित किये जायेंगे. डीएम ने कहा कि इसमें सफाई पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा. सभी सरकारी कार्यालयों में श्रमदान के जरिए साफ-सफाई का कार्यक्रम चलाया जाएगा.
आंगनबाड़ी केन्द्रों की विशेष रूप से सफाई पर जिलाधिकारी ने जोर दिया. सर्वप्रथम साफ-सफाई करने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. सभी केन्द्रों पर विशेष सफाई किट उपलब्ध कराया जाएगा.
डीएमसीएच में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. बैठक में नगर विकास आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहत्र्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.