ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल जारी
/रफोटो संख्या- 09परिचय- प्रदर्शन करते डाककर्मी .दरभंगा. तीन सूत्री मांगों के समर्थन में ग्रामीण डाकसेवकों की जारी हड़ताल गुरुवार को 10वें दिन भी जारी रहा. प्रमंडलीय मंत्री राजकिशोर सहनी के नेतृत्व में दरभंगा प्रधान डाकघर परिसर में हड़ताली कर्मियों ने धरना दिया. इस मौके पर धरनार्थियों को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि […]
/रफोटो संख्या- 09परिचय- प्रदर्शन करते डाककर्मी .दरभंगा. तीन सूत्री मांगों के समर्थन में ग्रामीण डाकसेवकों की जारी हड़ताल गुरुवार को 10वें दिन भी जारी रहा. प्रमंडलीय मंत्री राजकिशोर सहनी के नेतृत्व में दरभंगा प्रधान डाकघर परिसर में हड़ताली कर्मियों ने धरना दिया. इस मौके पर धरनार्थियों को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि हड़ताल के कारण स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनीऑर्डर, एडमिट कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्डों का वितरण पूर्णत: बंद है. एसबीआरडी जमा निकासी का कार्य भी पूर्णत: बाधित है. इससे आमजन मूलत: प्रभावित हो रहे हैं. हड़तालियों ने आगामी 20 मार्च को प्रधानमंत्री के पुतला दहन की भी घोषणा की. इस मौके पर सुशील साह, पप्पू पासवान, राजेश सिंह, मिथिलेश यादव, अगम प्रसाद, पंकज कुमार, दिलीप झा, हेमंत कुमार, संजीव सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.