पति की याद में सूज गयी आंखें

पापा के इंतजार में बेटे-बेटियों की भी पथराई आंखें40 दिन बाद भी नहीं मिला अपहृत बैंककर्मी का सुराग फोटो संख्या- 18परिचय- अपहृत बैंककर्मी की तसवीर .दरभंगा. 40 दिन बाद भी लहेरियासराय स्थित हरिश्चंद्र कॉलोनी निवासी गायब बैंककर्मी का अबतक सुराग नहीं मिला है. गायब बैंक कर्मी की पत्नी की आंखें पति के आने की आस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:02 PM

पापा के इंतजार में बेटे-बेटियों की भी पथराई आंखें40 दिन बाद भी नहीं मिला अपहृत बैंककर्मी का सुराग फोटो संख्या- 18परिचय- अपहृत बैंककर्मी की तसवीर .दरभंगा. 40 दिन बाद भी लहेरियासराय स्थित हरिश्चंद्र कॉलोनी निवासी गायब बैंककर्मी का अबतक सुराग नहीं मिला है. गायब बैंक कर्मी की पत्नी की आंखें पति के आने की आस में सूज चुकी है. वहीं बेटे व बेटी पथराई आंखों से अपने पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी अपहृत मझौलिया उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी ब्रहृमानंद झा को ढूंढने में अबतक नाकाम साबित हुई है. पांच दिन पूर्व एसएसपी मनु महाराज ने गायब बैंक कर्मी की पत्नी सह भाजपा जिला महिला मोरचा अध्यक्ष रेखा झा को बुलाया था, उस दौरान पुन: पूछताछ की गयी. ढूंढ़ने के लिए अतिरिक्त टीम का गठन किया.मालूम हो कि नौ फरवरी को बैंक कर्मी ब्रहृमानंद झा प्रतिदिन की भांति सुबह नौ बजे मझौलिया उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जाने के लिए घर से निकले, परंतु अभी तक ना तो बैंक पहुंचे और न ही घर वापस आ सके. इस मामले को लेकर 10 फरवरी को गुमशुदगी का आवेदन बहादुरपुर थाना में दिया गया. चार दिन बाद श्री झा की पत्नी के आवेदन पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में थाना, पुलिस पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं. साथ ही आम लोगों में बहादुरपुर पुलिस की लचर कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं. इधर, श्री झा के परिजन पुलिस की पहल पर ही विश्वास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version