/ू/रकैंपस- शोक सभा के बाद विवि में अवकाश

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त सहायक लक्ष्मण झा का निधन हो गया. विवि में उनके निधन पर गुरुवार को प्रतिकुलपति प्रो. नीलिमा सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके उपरांत अवकाश घोषित कर दिया गया. मौके पर कुल सचिव डा. मनोरंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:03 PM

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त सहायक लक्ष्मण झा का निधन हो गया. विवि में उनके निधन पर गुरुवार को प्रतिकुलपति प्रो. नीलिमा सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके उपरांत अवकाश घोषित कर दिया गया. मौके पर कुल सचिव डा. मनोरंजन कुमार दूबे, कुलानुशासक डा. चौठी सदाय सहित कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे.बिहार दिवस समारोह में आंशिक बदलावदरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 22 मार्च को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में आंशिक बदलाव किया गया है. छात्र कल्याणाध्यक्ष डा. सुरेश्वर झा ने बताया कि पूर्व में इस समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज एवं पद्मश्री सम्मानित प्रख्यात चिकित्सक डा. मोहन मिश्रा को सम्मानित किया जाना था. डा. मिश्रा की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. हालांकि व्यस्तता के कारण एसएसपी श्री महाराज समारोह का हिस्सा नहीं बन पायेंगे. कार्यक्रम में बदलाव करते हुए दरभंगा नगर के महापौर गौरी पासवान को समारोह में सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version