पाइप से रिस रहा पानी, परेशानी
बहेड़ी. बाजार में जलापूर्ति योजना से बिछायी गयी भूमिगत पाइप की गुणवत्ता चालू होने के साथ ही सामने आ गयी है. यह पाइप जगह-जगह से रिसने लगी है. इसको लेकर बीआरसी के निकट सुमन झा के खेत में बाली लगी मक्के की फसल में पानी लग गया. इससे वे उपज प्रभावित होने से चिंतित हैं.पीएचइडी […]
बहेड़ी. बाजार में जलापूर्ति योजना से बिछायी गयी भूमिगत पाइप की गुणवत्ता चालू होने के साथ ही सामने आ गयी है. यह पाइप जगह-जगह से रिसने लगी है. इसको लेकर बीआरसी के निकट सुमन झा के खेत में बाली लगी मक्के की फसल में पानी लग गया. इससे वे उपज प्रभावित होने से चिंतित हैं.पीएचइडी ने पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को भड़ने का भी काम पूरा नहीं किया. इस वजह से कई जगहों पर यह गड्ढा राहगीरों के लिए जान लेवा साबित हो सकती है. करीब छह करोड़ की लागत से बाजार एवं आस-पास के वाडांर्े में 13 किमी की दूरी में पाइप लाइन बिछाने के काम किया गया. आनन-फानन में बिछी इस पाइपों के जोड़ को सील नहीं करने एवं गड्ढों की भड़ाई नहीं होना परेशानी का सबब बना है. इस संबंध में सहायक अभियंता ने कहा, अविलंब कार्रवाई की जाएगी.