बजाज ऑटो का मैक्सिमा महोत्सव संपन्न

/रलक्की ड्रॉ से पुरस्कृत हुए 50 लोग (विज्ञापन से जुड़ी खबर )फोटो संख्या- 04 व 05परिचय- कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व उपस्थित लोग. दरभंगा. वाहनों के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में कंपनी की गुणवत्ता व्यवसायियों की सबसे बड़ी पूंजी है. बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी गुणवत्ता के बल पर ही ग्राहकों के दिल में जगह बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:03 PM

/रलक्की ड्रॉ से पुरस्कृत हुए 50 लोग (विज्ञापन से जुड़ी खबर )फोटो संख्या- 04 व 05परिचय- कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व उपस्थित लोग. दरभंगा. वाहनों के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में कंपनी की गुणवत्ता व्यवसायियों की सबसे बड़ी पूंजी है. बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी गुणवत्ता के बल पर ही ग्राहकों के दिल में जगह बनायी है. यह विश्वास बरकरार रखने की जिम्मेवारी हम सबों की है. बजाज ऑटो लिमिटेड एवं अपूर्वा ट्रेडर्स के तत्वावधान में रामबाग में दो दिवसीय मैक्सिमा महोत्सव सह सर्विस कैंप के समापन समारोह में बजाज ऑटो लिमिटेड के जोनल मैनेजर एके सेठ ने उक्त बातें कही. उन्होंने वाहन मालिकों एवं चालकों को वाहनों का नियमित चेकिंग एवं देखभाल करने का निर्देश दिया. इस मौके पर लक्की ड्रॉ से 50 लोगों को टीशर्ट, घड़ी, मोबाइल उपहार स्वरूप दिये गये. शिविर में 110 वाहनेां का नि:शुल्क सर्विसिंग किया गया. इस मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के एरिया मैनेजर मनोज साह, टीवीएस टायर के अनुपम बनर्जी, एक्ससाइड बैट्री के अमित दत्ता, अपूर्वा ट्रेडर्स के अनिल कुमार, प्रबंधक संदीप झा, दुष्यंत कुमार तथा गंगेशा झा ने भी विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version