बोरे में बंद मिली लापता बच्चे की लाश
दरभंगा. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भदौन चौर में गुरुवार को बोरे में बंद एक बच्चे की लाश मिली है. उसकी पहचान बिरौल थाना क्षेत्र रोहार गांव के नरेश यादव के आठ वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार यादव के रुप में पहचान की गयी है. यह बच्चा पिछले 26 फरवरी से गायब था. जिसको लेकर थाना में […]
दरभंगा. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भदौन चौर में गुरुवार को बोरे में बंद एक बच्चे की लाश मिली है. उसकी पहचान बिरौल थाना क्षेत्र रोहार गांव के नरेश यादव के आठ वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार यादव के रुप में पहचान की गयी है. यह बच्चा पिछले 26 फरवरी से गायब था. जिसको लेकर थाना में सनहा भी दर्ज कराया गया था. जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र भदौन चौर में गुरुवार को जलकुंभी साफ करने के दौरान एक बोरे में बंद लाश को लोगों ने देखा. इसकी सूचना तत्काल थाना को दी गयी. थानाध्यक्ष के द्वारा जब उस बोरे को खोला गया तो उसमें एक बच्चे की लाश थी. सूचना पर बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार गांव निवासी बच्चे के दादा रामाकांत यादव एवं अन्य ने पहुंचकर बच्चे के हाथ में बाला, गले में पड़ी माला की निशानी आदि से उसकी पहचान की. बताया जाता है कि 26 फरवरी को वह बच्चा घर से गायब हो गया था. इसको लेकर बच्चे के दादा श्री यादव के थाना में लापता होने से संबंधित सनहा दर्ज कराया गया था. परिजनों के द्वारा उस बच्चे को तो खोजा ही जा रहा था, पुलिस भी उसकी तलाश कर रही भी. इसी क्रम में भदौन चौर में जलकुंभी साफ करने के दौरान बच्चे की लाश मिली. बच्चे की लाश पहचानते ही परिवार के लोग गमगीन हो गये.