हड़ताली डाककर्मियों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

फोटो संख्या- 07परिचय- प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हड़ताली डाककर्मी दरभंगा. ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल शुक्रवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रही. तीन सूत्री मांगों के समर्थन में गत 10 मार्च से ग्रामीण डाकसेवक संघ हड़ताल पर हैं. सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होते देख क्षुब्ध कर्मियों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या- 07परिचय- प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हड़ताली डाककर्मी दरभंगा. ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल शुक्रवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रही. तीन सूत्री मांगों के समर्थन में गत 10 मार्च से ग्रामीण डाकसेवक संघ हड़ताल पर हैं. सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होते देख क्षुब्ध कर्मियों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर हड़ताली कर्मियों ने संकल्प लिया कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. इस मौके पर कुमार आशुतोष, श्याम नंदन उपाध्याय, सुशील साह, सुनील यादव, मिथिलेश यादव, विनोद पासवान, पप्पू पासवान, राजा महतो, हेमंत यादव, उदय सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये. संचालन प्रमंडलीय मंत्री राजकिशोर सहनी ने किया. बिरौल प्रतिनिधि के अनुसार बिरौल उपडाक घर के निकट कुमर यादव की अध्यक्षता में हड़ताली डाकसेवकों ने धरना दिया. डाकसेवकों की हड़ताल से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, मनिऑर्डर आदि कार्य विगत ग्यारह दिनों से बाधित है. इस मौके पर कमलनाथ चौधरी, सत्यनारायण यादव, कमलाकांत चौधरी, मंजूर आलम, सत्यनारायण लाल दास, श्याम किशोर पोद्दार, सतीश चंद्र आचार्य आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version