ड्रेस नहीं पहनने पर 15 सफाई कर्मियों के वेतन में कटौती

सफाई व कूड़ा उठाव का विशेष निर्देश दरभंगा. बिहार दिवस, रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र को लेकर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने शुक्रवार को सफाई की समीक्षा बैठक में सभी जोन प्रभारियों, सफाई अभिकर्ताओं को दोनों पालियों में सफाई एवं कूड़ा उठाव करने का निर्देश दिया. उन्होंने जोन प्रभारी एवं वार्ड जमादारों को स्पष्ट हिदायत दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:02 PM

सफाई व कूड़ा उठाव का विशेष निर्देश दरभंगा. बिहार दिवस, रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र को लेकर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने शुक्रवार को सफाई की समीक्षा बैठक में सभी जोन प्रभारियों, सफाई अभिकर्ताओं को दोनों पालियों में सफाई एवं कूड़ा उठाव करने का निर्देश दिया. उन्होंने जोन प्रभारी एवं वार्ड जमादारों को स्पष्ट हिदायत दी कि वार्डों एवं मुख्य सड़कों पर कहीं भी कचरे का ढेर नहीं दिखना चाहिए. उन्होंने वार्ड जमादारों को अपने क्षेत्र में जहां-तहां घूमने वाले लावारिस गाय-बछड़ों आदि जानवरों को पकड़कर नगर निगम में सुपुर्द करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने जोन प्रभारी एवं वार्ड जमादारों को स्पष्ट हिदायत दी कि सभी सफाईकर्मी निगम की ओर से दिये गये ड्रेस में रहेंगे. चेकिंग के दौरान बिना ड्रेस के कार्य में शामिल 15 सफाई कर्मियों के 15 दिनों का वेतन काटने संबंधी आदेश की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि 21 मार्च से जो कर्मी ड्रेस में नहीं दिखेंगे, उनका वेतन बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि लाखों रुपये सफाई कर्मियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य हित में नगर निगम ने खर्च कर उन्हें ड्रेस, गमबूट, मास्क, ग्लब्स आदि उपलब्ध कराया है. ऐसी स्थिति में यदि सफाई कर्मी इसका उपयोग नहीं करते हैं तो राशि के अपव्यय के साथ-साथ वे अपने लिए बीमारी को भी आमंत्रित करते हैं. इस मौके पर नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम सहित सभी जोन प्रभारी एवं वार्ड जमादार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version