डाककर्मियों की हड़ताल से उपभोक्ता परेशान

तारडीह़. ग्रामीण डाक कर्मी के ग्यारहवें दिन हड़ताल पर रहने से लोगों को डाक घर से बैरंग लौटना पड़ रहा है. डाकघर में खाताधारक को समय पर राशि की निकासी नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डाक घर में कोई काम नहीं होने के से लोग डाकघर आकर वापस लौट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:02 PM

तारडीह़. ग्रामीण डाक कर्मी के ग्यारहवें दिन हड़ताल पर रहने से लोगों को डाक घर से बैरंग लौटना पड़ रहा है. डाकघर में खाताधारक को समय पर राशि की निकासी नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डाक घर में कोई काम नहीं होने के से लोग डाकघर आकर वापस लौट रहे हैं. रहमती खातून, फिरोज खातून, मेहदी अंसारी, हैदर अंसारी सहित कई अन्य लोग डाकघर धमसाइन से लेकर उप डाकघर कुसार्े तक का बीते चार दिनों से राशि की निकासी के लिये चक्कर काट रहे हैं. हड़ताल पर बैठे अमानतुल्लाह,अब्दुल शमद, राणु जी, कृष्ण कुमार मिश्र, जयनारायण देव, बलदेव नारायण ठाकुर, रमेशचन्द्र झा ,बशिरूद्दीन, लेखनाथ झा, राम प्रकाश झा, खवीरूल हसन, गोविन्द झा, घूरन साह, गंगा साह सहित कई डाक कर्मियों ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जायेगी हम सब हड़ताल पर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version