महिनाम घाट में बनेगी सड़क
बेनीपुर . पोहदी-महिनाम घाट दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में उनके द्वारा उठाये गये तारांकित प्रश्न के जवाब में पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने आश्वस्त किया है. विधायक श्री ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान […]
बेनीपुर . पोहदी-महिनाम घाट दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में उनके द्वारा उठाये गये तारांकित प्रश्न के जवाब में पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने आश्वस्त किया है. विधायक श्री ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि मधेपुर-ठेंगहा-महिनाम घाट में दो किलोमीटर निर्माण कार्य छोड़ दिया गया है. जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि भूलवश रोड स्टेटस में शामिल नहीं किया जा सका. विधायक के पश्न पर उन्होंने मुख्य अभियंता को उसे रोड स्टेटस में शामिल कर शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया.