पूजा को ले कलश शोभा यात्रा
/रफोटो संख्या- 17परिचय- कलश की पूजा-अर्चना करते पंडित व यजमान बहादुरपुर. चैती दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को ओझौल पंचायत स्थित ब्रहृम स्थान से एकमीघाट के अधवारा समूह नदी किनारे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरा. कलश शोभा यात्रा ओझौल, चांडी, तारालाही होते हुए पुन: ब्रहृमस्थान पहुंची. 1001 कुंवारी कन्याओं […]
/रफोटो संख्या- 17परिचय- कलश की पूजा-अर्चना करते पंडित व यजमान बहादुरपुर. चैती दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को ओझौल पंचायत स्थित ब्रहृम स्थान से एकमीघाट के अधवारा समूह नदी किनारे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरा. कलश शोभा यात्रा ओझौल, चांडी, तारालाही होते हुए पुन: ब्रहृमस्थान पहुंची. 1001 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा मंे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार मिश्र ने बताया कि इस कलश यात्रा में ओझौल, तारालाही, एकमीघाट, सिंहवाड़ा, कोठिया, बलुआही, अहिला, खराजपुर, तरौनी गांव के कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया.