अगलगी में हजारों की संपत्ति खाक
तारडीह़़़़़़ सकत पुर थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर नदियामी गांव में बीती रात आग लगने से विदेश्वर ठाकुर का मवेशी घर जल कर राख हो गया. आग लगने से हजारों के सामान जलकर खाक हो गये. वहीं दो गाय गंभीर तरीके से झुलस गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. सूचना […]
तारडीह़़़़़़ सकत पुर थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर नदियामी गांव में बीती रात आग लगने से विदेश्वर ठाकुर का मवेशी घर जल कर राख हो गया. आग लगने से हजारों के सामान जलकर खाक हो गये. वहीं दो गाय गंभीर तरीके से झुलस गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. सूचना पाकर अंचलाधिकारी देवराज कार्तिकेय व राजस्व कर्मचारी ने घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया. पीडि़त परिवार को सरकारी सुविधा जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस संबंध में पीडि़त विदेशवर ठाकुर ने सकतपुर थाना में सनहा दर्ज कराने के लिये आवेदन दिया है.