कैंपस….वर्षों से अतिक्रमित कमरों को कराया खाली
अतिक्रमण के विरुद्ध विवि प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विवि के सिपाही लाइन स्थित अतिक्रमित 2 कमरों को खाली कराया. वहीं तीन कमरों में महिलाओं के होने के कारण […]
अतिक्रमण के विरुद्ध विवि प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विवि के सिपाही लाइन स्थित अतिक्रमित 2 कमरों को खाली कराया. वहीं तीन कमरों में महिलाओं के होने के कारण 24 घंटों के भीतर कमरा खाली करने की चेतावनी दी गयी है. इन कमरों पर लगभग 20 वर्षों से बाहरी तत्वों का कब्जा कायम रहा है. साथ ही 3 सेवानिवृत्त कर्मियों को भी भवन खाली करने का नोटिस दिया हे. भूसंपदा पदाधिकारी डॉ हरेराम मंडल ने बताया कि कर्मियों ने रविवार तक भवन खाली करने की लिखित सूचना सौंपी है. मौके पर कुलानुशासक डॅ अजयनाथ झा, डीआर वन डॉ विजय मिश्रा, टीआरटू डॉ विजय कुमार यादव, विधि पदाधिकारी डॉ बदरे आलम मौजूद थे.