इप्टा की नयी जिला कमेटी गठित

सीताराम अध्यक्ष व शशिमोहन बने सचिव दरभंगा. आगामी 2 से 5 अप्रैल को छपरा में प्रस्तावित भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) का 15वां बिहार राज्य सम्मेलन को लेकर जिला इप्टा का सांगठनिक सम्मेलन हराही स्थित मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर नाट्य विभाग परिसर में आयोजित किया गया. इसमें दरभंगा जिला इप्टा के नये कमेटी का गठन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:02 PM

सीताराम अध्यक्ष व शशिमोहन बने सचिव दरभंगा. आगामी 2 से 5 अप्रैल को छपरा में प्रस्तावित भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) का 15वां बिहार राज्य सम्मेलन को लेकर जिला इप्टा का सांगठनिक सम्मेलन हराही स्थित मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर नाट्य विभाग परिसर में आयोजित किया गया. इसमें दरभंगा जिला इप्टा के नये कमेटी का गठन किया गया. अरूण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कार्यकारिणी और जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें सीताराम शर्मा अध्यक्ष, हेमंेद्र कुमार लाभ, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, शशिमोहन भारद्वाज सचिव, रविजी खंडेलवाल, नरेंद्र कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार निर्वाचित हुए जबकि संरक्षक डॉ अविनाश चंद्र मिश्रा एवं उमेश झा बनाये गये. इस मौके पर बिहार राज्य इप्टा के पर्यवेक्षक के रूप में इंद्रभूषण रमण बमबम व मधुबनी इप्टा के सचिव हर्षित आर्यन, प्रसून बनर्जी, चंदन कुमार, अनिल बिहारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version