्रपूजा की तैयारी पुरी

कुशेश्वरस्थान . क्षेत्र के घोड़सर, नदियामी, घोड़दौड़ सहित कई जगहोंं पर वासंती नवरात्र की तैयारियां पुरी कर ली गयी है. पूजा समिति के कार्यकर्त्ता तैयारियों को अंतिम रुप में लगे हुए हैं. इसक ो लेकर पूजा समिति के अध्यक्षों ने बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल में पूजा निष्पादन की जिम्मेवारी स्थानीय लोगों को सौंपी है.कार्यकर्त्ता सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:02 PM

कुशेश्वरस्थान . क्षेत्र के घोड़सर, नदियामी, घोड़दौड़ सहित कई जगहोंं पर वासंती नवरात्र की तैयारियां पुरी कर ली गयी है. पूजा समिति के कार्यकर्त्ता तैयारियों को अंतिम रुप में लगे हुए हैं. इसक ो लेकर पूजा समिति के अध्यक्षों ने बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल में पूजा निष्पादन की जिम्मेवारी स्थानीय लोगों को सौंपी है.कार्यकर्त्ता सम्मेलन कलकुशेश्वरस्थान . सतीघाट स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई. जिला कार्य समिति सदस्य मणिकांत झा की अध्यक्षता में हुई बैठक मंे कुशेश्वरस्थान कार्यकर्त्ता सम्मेलन पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि कुुशेश्वरस्थान के खगडि़या धर्मशाला में होने वाले विधानसभा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में डा. संजय पासवान शामिल होंगे. बैठक में मंडल अध्यक्ष संजू प्रसाद सिंह, पूर्वी अध्यक्ष अजय कुमार राय, अमरेंद्र सिंह, प्रभात झा आदि उपस्थित थे. बीडीओ का औचक निरीक्षणकुशेश्वरस्थान . बीडीओंं ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बैरु बथनाहा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित थी. छात्रों की उपस्थिति भी कम पायी गयी. सहायक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका के अवकाश में होने की सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version