विवाहिता को जिंदा जला कर मारने का आरोप
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी बरही टोला में गत रात एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के भाई आलमगंज थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया बालकीसुनगंज निवासी शंकर कुमार राम ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को […]
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी बरही टोला में गत रात एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के भाई आलमगंज थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया बालकीसुनगंज निवासी शंकर कुमार राम ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर सीटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात शंभु राम की पत्नी 28 वर्षीय सीमा देवी बाथरूम में मृत अवस्था में पड़ी थी. उसका शरीर पूरी तरह जला हुआ था. शंकर के अनुसार रात में उसके मोबाइल पर पहले छत से गिरने से उसकी बहन की मौत हो जाने की सूचना दी गयी. इसके बाद जलकर मर जाने की खबर आयी. जब वह यहां आया तो बहन मर चुकी थी. उसने आरोप लगाया है कि प्रतिमाह दस हजार रुपये की मांग बहन के ससुरालियों द्वारा की जाती थी. इसको लेकर मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था.
इस कारण पहले पंचायत भी हुई थी. इस बीच उसे जला कर मार दिया गया. इधर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति शंभु को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि शंकर के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें पति शंभु के अलावा उसके भाई मुकेश कुमार राम, मृतका की गोतनी पूनम देवी व प्रदीप राम को नामजद किया गया है. ज्ञातव्य हो कि विगत 24 फरवरी 2013 को सीमा का विवाह हिंदू रीति से शंभु के साथ हुआ था. मृतका के भाई के अनुसार शादी के समय क्षमतानुसार मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी, नकद आदि दिया गया था. बावजूद लगातार पैसे की मांग की जाती रही. अंतत: उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया.