कॉमर्शियल गैस बेचने में अव्वल रहा नानक इंटरप्राइजेज

आइओसी के डीजीएम ने किया पुरस्कृतफोटो संख्या- 20परिचय- प्रमाण पत्र व शील्ड के साथ नानक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजकुमार दरभंगा. बरौनी डिविजन के 160 गैस वितरकों में व्यावसायिक गैस सिलिंडर की बिक्री में दरभंगा के नानक इंटरप्राइजेज ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया है. 18 मार्च को बेगूसराय में हुई समीक्षात्मक बैठक के बाद डिप्टी जीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:03 PM

आइओसी के डीजीएम ने किया पुरस्कृतफोटो संख्या- 20परिचय- प्रमाण पत्र व शील्ड के साथ नानक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजकुमार दरभंगा. बरौनी डिविजन के 160 गैस वितरकों में व्यावसायिक गैस सिलिंडर की बिक्री में दरभंगा के नानक इंटरप्राइजेज ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया है. 18 मार्च को बेगूसराय में हुई समीक्षात्मक बैठक के बाद डिप्टी जीएम एके गुप्ता एवं जीएमबीएसओ आरएस दहिया ने नानक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजकुमार को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से पुरस्कृत किया. शनिवार को नानक इंटरप्राइजेज के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजकुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के ग्यारह महीने मंे उन्होंने दो हजार से अधिक व्यावसायिक गैस सिलिंडर की बिक्री की. बरौनी जोन के 160 वितरकों में उनका दूसरा स्थान है. सर्वाधिक बिक्री करने वाले समस्तीपुर के एक गैस वितरक हैं. उन्होंने अपने पुरस्कार का श्रेय उपभोक्ताओं एवं अपने कर्मियों को देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं का सहयोग भविष्य में भी इसी तरह मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक सिलिंडर का उपयोग कर उपभोक्ता पूरी तरह निश्चिंत रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version