विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
फोटो संख्या- 34परिचय- सड़क का शिलान्यास करते विधायक ललित यादव सदर. ग्रामीण विधायक सह लोक लेखा समिति के अध्यक्ष ललित यादव ने शनिवार को अपने विधानसीाा क्षेत्र में चार करोड़ 17 लाख की लागत से बनायी जानेवाली चार पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया. सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजा के तहत निर्माण करायी जायेगी. इनमें […]
फोटो संख्या- 34परिचय- सड़क का शिलान्यास करते विधायक ललित यादव सदर. ग्रामीण विधायक सह लोक लेखा समिति के अध्यक्ष ललित यादव ने शनिवार को अपने विधानसीाा क्षेत्र में चार करोड़ 17 लाख की लागत से बनायी जानेवाली चार पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया. सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजा के तहत निर्माण करायी जायेगी. इनमें सोनकी मुख्य सड़क से सहिला गांव तक एक करोड़ 16 लाख, खरथूआ रामचौक से खजुरी दुर्गा मंदिर 95 लाख, खुटवारा से अतिहर एक करोड़ 58 लाख एवं नवटोली से मुसहरी टोल तक 48 लाख की राशि से पीसीसी एवं कालीकरण पथ बनायी जायेगी. मौके पर खरथूआ मध्य विद्यालय परिसर में शिलान्यास समारोह आयोजित हुई. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने पाग व चादर से अतिथियों को सम्मानित किया. विधायक श्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र में चार और सड़कों का शीघ्र निर्माण कराये जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. इस अवसर पर बबलू यादव, लक्ष्मण यादव, अरविंद यादव, संवेदक उपेंद्र यादव सहित चंद्रशेखर साह, विनय यादव, प्रदीप कुमार, दुर्गानंद मिश्र, जयकांत यादव, दिलीप यादव व रामसागर पासवान उपस्थित थे.