नगर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की मेधा सूची प्रकाशित
25 से होगी काउंसेलिंग दरभंगा. नगर निगम में शनिवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया. माध्यमिक में सात विषयों के लिए जहां 24 पद रिक्त हैं , वहीं उच्चतर माध्यमिक में 65 पद. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पत्रांक 1594 के आलोक में […]
25 से होगी काउंसेलिंग दरभंगा. नगर निगम में शनिवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया. माध्यमिक में सात विषयों के लिए जहां 24 पद रिक्त हैं , वहीं उच्चतर माध्यमिक में 65 पद. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पत्रांक 1594 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नगर माध्यमिक शिक्षकों के लिए जो विषयवार रिक्ति दी है उसमें गणित में 5, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, सामाजिक विज्ञान 7, विज्ञान 4, उर्दू 3, मैथिली 1 है. दूसरी ओर उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए विषयवार रिक्ति इस प्रकार है. भौतिकी में 7, रसायन शास्त्र 1, गणित 2, वनस्पति शास्त्र 2, जीव विज्ञान 1, भूगोल 2, राजनीति शास्त्र 1, मनोविज्ञान 4, समाजशास्त्र 4, एकाउंटेंसी 2, इपीएस 12, अंग्रेजी 11, हिंदी 2, मैथिली 3, उर्दू 1, एनआरबी उर्दू 2, एनआरबी मैथिली 8. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि सूची का प्रकाशन नगर निगम, कमला नेहरू लाइब्रेरी, डीइओ कार्यालय में प्रकाशित कर दी गयी है.