परिजनों ने जाम की सड़क

ऑटो चालक को गिरफ्तार करने की मांग फोटो- फारवर्ड कुशेश्वरस्थान . बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 56 में बीती शुक्रवार की रात टेंपो की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को एसएच 56 को सुकमारपुर गांव के निकट बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 10:03 PM

ऑटो चालक को गिरफ्तार करने की मांग फोटो- फारवर्ड कुशेश्वरस्थान . बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 56 में बीती शुक्रवार की रात टेंपो की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को एसएच 56 को सुकमारपुर गांव के निकट बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. सूचना पर पहुंची बीडीओ विवेक रंजन, थानाध्यक्ष ने लोगो ंको समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने का अथक प्रयास किया. परंतु परिजन टेंपो चालक की गिरफ्तारी, मृतक के विधवा को मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े रहे. घंटों सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर सड़क पर बड़े-छोटे वाहनों की लंबी कतार लगी रही. यात्री खेत-खलिहान के सहारे किसी तरह गांव पैदल निकलने में मशक्कत करते दिखे. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोगों की पहल पर परिजन एवं ग्रामीण मृतक के विधवा को पारिवारिक लाभ की नकद बीस हजार रुपया, कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिये जाने पर सड़क जाम समाप्त किया. इस मौके पर मधुकांत झा मिंटू, अशोक यादव, संतोष सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version