बाबा राजा रामधनी क्लब 4-0 से विजयी
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज दरभंगा. महादेव चौधरी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को टाइगर एकेडमी हायाघाट तथा बाबा राजा रामधनी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. बाबा रामधनी क्लब ने एकतरफा मुकाबले में टाइगर एकेडमी को 4-0 से पराजित किया. खेले के दसवें मिनट में मिटू ने गोल कर टीम को बढ़त […]
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज दरभंगा. महादेव चौधरी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को टाइगर एकेडमी हायाघाट तथा बाबा राजा रामधनी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. बाबा रामधनी क्लब ने एकतरफा मुकाबले में टाइगर एकेडमी को 4-0 से पराजित किया. खेले के दसवें मिनट में मिटू ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाया. कन्हैया ने दूसरा, मिटू ने तीसरा गोल कर क्लब को विजयी बनाते हुए फाइनल में पहुंचाया. मैच शुरू होने से पूर्व आयोजन अध्यक्ष गंंुजेश कुमार झा तथा मुख्य अतिथि डॉ कफिल अख्तर ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. आयोजन समिति के सचिव संजय कुमार आजाद ने बताया कि रविवार को फाइनल मैच मिथिला स्पोर्ट्स क्लब एवं बाबा राजा रामधनी फुटबॉल क्लब के बीच देापहर 3 बजे से खेला जायेगा.