8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस की तैयारियां पूरी

दरभंगा : बिहार दिवस पर आयोजित समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह का उद्घाटन सूबे के पशु व मत्स्य विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी करेंगे. बिहार दिवस पर जिला प्रशासन ने […]

दरभंगा : बिहार दिवस पर आयोजित समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह का उद्घाटन सूबे के पशु व मत्स्य विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी करेंगे.
बिहार दिवस पर जिला प्रशासन ने सभी कार्यालयों को रविवारीय अवकाश के बावजूद खुला रखने और अधिकारियों व कर्मियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है. समारोह को लेकर प्रभात फेरी निकालने एवं मानव श्रृंखला बनाने के साथ साथ श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कराया जायेगा.
सुबह सात बजे से निकलेगी प्रभात फेरी
विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा सुबह 7 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इस क्र म में स्कूल व कॉलेजों के छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान करेंगे. इसके अतिरिक्त सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कार्यालयों व प्रतिष्ठानों मे श्रमदान कर साफ सफाइ अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद परिसर में जगह जगह वृक्षारोपण किया जायेगा.
कृषि उपकरणों के लगेंगे 20 स्टॉल, अन्य विभागों के भी लगेंगे स्टॉल
बिहार दिवस के अवसर पर अनुदानित मूल्य पर बिक्री के लिए कृषि उपकरणों के 20 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें किसानों को विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त 60 से अधिक स्टॉल नेहरु स्टेडियम में विभिन्न विभागों की ओर लगाये जायेंगे. इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, महिला विकास निगम, आईसीडीएस, डीआरडीए, पीएचईडी का शौचालय व स्वच्छता अभियान को लेकर 4 स्टॉल बनाये जा रहे हैं.
कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे डीएम
बिहार दिवस पर आयोजित कृषि मेला का उद्घाटन डीएम कु मार रवि अपराह्न् 11 बजे करेंगे. यह जानकारी डीएओ राधारमण ने देते हुए कहा कि मेले में उन्नत किस्म के आधुनिक कृषि यंत्र अनुशंसित दर पर उपलब्ध होगा.
मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रभारी मंत्री
बिहार दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन जिला के प्रभारी मंत्री सह पशु एवं मत्स्य विभाग मंत्री बैद्यनाथ सहनी अपराह्न् 2 बजे करेंगे. समारोह में स्वागत भाषण डीएम कुमार रवि करेंगे. कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बिहार की स्थापना और उसके विकास में सहयोग की चर्चा करेंगे.
बासगीत पर्चा व ऋणों का होगा वितरण
मुख्य समारोह में उद्घाटन के बाद अपराह्न् तीन बजे से भूमिहीनों को बंदोवस्ती योजना का लाभ तथा बासगीत पर्चा का वितरण किया जायेगा. इसके बाद कन्या विवाह योजना के लाभुकों के साथ साथ नारी शक्ति योजना के तहत 11 पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए राशि दी जायेगी.
सांस्कृतिक कार्यक्र म का होगा आयोजन
समारोह में स्वच्छता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम सायं 4 बजे से आयोजित होगा. इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्र म का प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें सरकारी व निजीविद्यालयों के बच्चे हिस्सा लेंगे. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा.
समाहरणालय में जलाया जायेगा कैंडल
बिहार दिवस के 104 वें स्थापना दिवस पर समाहरणालय परिसर में मोमबत्तियों को जलाकर इसे उत्सवी माहौल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें