नये चेहरों को तवज्जो,कई पुराने काबिज
दरभंगा : संपन्न हुए पैक्स चुनाव के परिणाम से शनिवार को प्रखंड मुख्यालयों में जश्न का माहौल बना रहा. मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाते रहे. जश्न का दौर देर शाम तक क्षेत्र में भी चलता रहा. शनिवार की सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ […]
दरभंगा : संपन्न हुए पैक्स चुनाव के परिणाम से शनिवार को प्रखंड मुख्यालयों में जश्न का माहौल बना रहा. मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाते रहे. जश्न का दौर देर शाम तक क्षेत्र में भी चलता रहा. शनिवार की सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ हुई. ज्यों ज्यों समय बीतता गया परिणाम घोषित होते रहे त्यौं त्यौं माहौल उत्सवी बनता गया.
बहादुरपुर प्रतिनिधि के मुताबिक छह पैक्स अध्यक्षों के लिए हुए चुनाव के बाद मतगणना में लोगों ने नये चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताया है. पुराने पैक्स अध्यक्ष को कहीं भी हासिल नहीं हो सकी. शनिवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय में कड़े सुरक्षा इंतजाम में मतगणना शुरु हुई. मतगणना के बाद घोषित परिणामों में ओझौल पंचायत के रामशोभित सिंह ने नुनू झा को 108 मतों से हरा दिया. श्री सिंह को 294 तथा श्री झा को 188 मत हासिल हुए.
टीकापट्टी देकु ली पंचायत के गोपाल ठाकुर ने 390 मतों से अशोक कु मार यादव को पराजित किया. श्री ठाकुर को 646 तथा श्री यादव को 256 मत हासिल हुए. वाजितपुर पंचायत के कन्हैया प्रसाद साह ने 203 मतों से प्रतिद्वंदी रामकरण यादव को पराजित किया. श्री साह को 416 तथा श्री यादव को 213 मत मिले. मेकना बेदा पंचायत में विनोद यादव ने नचारी मंडल को 7 मतों से पराजित कर दिया. श्री यादव को 213 तथा श्री मंडल को 206 मत मिले. तारालाही पंचायत के सुरेश साह ने मनोज साह को 45 मतों से पराजित किया. सुरेश को 245 तथा मनोज को 229 मत प्राप्त हुए. बरुआरा पंचायत के धर्मेंद्र पोद्दार ने मो. सिबली को 5 मतों से पराजित कर दिया. पोद्दार को 217 तथा सिबली को 212 मत हासिल हुए. यहां मतगणना दुबारा करायी गयी.
जिसमें पोद्दार को 6 मत अधिक हासिल हुए. सभी विजेता प्रत्याशियों को बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने प्रमाण पत्र दिया. मालूम हो कि दिलावरपुर पंचायत में अध्यक्ष पद पर शिवनारायण पासवान सहित कई सदस्य निर्विरोध चुने गये थे. इन्हे भी प्रमाण पत्र दिये गये थे. मतगणना के दौरान बतौर आब्जर्वर सन्तय कुमार सिंह, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, सांख्यिकी पदाधिकारी मंगलेश्वर दूबे आदि मौजूद थे.
सदर प्रखंड के प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में करायी गयी मतगणना परिणामों में धोई पंचायत के अजय कुमार यादव (509) ने 155 मतों से बैद्यनाथ यादव (354), वासुदेवपुर से अरुण यादव (216) ने 74 मतों से शिवशंकर यादव (142) को पराजित किया. कबीर चक के राजेश पासवान (310) ने अनीता देवी (237) को 73 वोटों से, शीशो पूर्वी के रामानंद साह (332) ने रामसागर साह (302) को 30 मतों से, घोरघट्टा से 84 वर्षीय वृद्ध प्रत्याशी उपेंद्र यादव (311) ने कृष्णचंद यादव (273) को 38 मतों से पराजित किया. छोटाइपट्टी अमीर अगजा (557) ने अशोक कुमार को (167) को 390 वोटों से, खरुआ के कृष्णदेव यादव (304) ने शत्रुघA साह (227) को 77 मतों से, शीशो पश्चिमी से अजय कुमार ठाकुर (421) ने दिलीप कुमार (348) को 73 मतों से, अदलपुर से रामनारायण मंडल (337) ने मो. कफील (262) को 75 मतों से हरा दिया. वहीं बिजली पंचायत के सत्यनारायण यादव (353) ने रासबिहारी यादव (209) को 144 मतों से तथा सोनकी पंचायत के घनश्याम कुमार राय ने (264) ने भगलू मंडल (221) को 43 मतों से पराजित किया. परिणामों ने विजेता सदस्यों समेत सभी जीते अध्यक्षों को सीओ शैलेंद्र कुमार प्रमाण पत्र सौंपे.
घनश्यामपुर प्रतिनिधि के मुताबिक किरतपुर के झगरुआ पंचायत में मोतिउर रहमान ने (318) ने जफीरुल हसन (289) को 28 मतों से, जमालपुर से असगर मोसिम ने 236 मतों से शमीम को हराया. कुबोल ढांगा पैक्स के रंजीत यादव ने रती चंद शर्मा को 3 मतों से पराजित किया.
गौड़ाबौराम प्रतिनिधि के मुताबिक गौड़ा मानसिंह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर रौशन कुमार सिंह (376) जीत हासिल की. उन्होंने मोहन नारायण सिंह (252) को 124 मतों से पराजित किया. विजेता प्रत्याशी को बीडीओ सह आरओ डा. खुर्शीद आलम ने प्रमाण पत्र दिया.
बिरौल प्रतिनिधि के मुताबिक सुपौल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर महेश मिश्र ने 261 मतों से नसीम आरजू को पराजित किया. भवानीपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर पप्पू कुमार सिंह ने रंजीत मंडल को हराकर जीत हासिल की. बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार अग्रवाल ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया.
बेनीपुर प्रतिनिधि के मुताबिक हरिहरपुर एवं मकरमपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर क्र मश: शत्रुघA झा का निर्विरोध चयन हुआ. शनिवार को बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने विजेता को प्रमाण पत्र सौंपा.
कुशेश्वरस्थान प्रतिनिधि के मुताबिक मतगणना के बाद शनिवार को घोषित परिणामों में हरिनगर पैक्स से कैलाश सिंह ने सुधीर झा को, गोठानी में अरशद जमाल ने देबू यादव को, बिसहरिया में शशिभूषण राय ने बखेरी मुखिया तथा चिगरी सिमराहा में सुभाष चंद्र यादव ने विशेश्वर यादव को पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. विजेता प्रत्याशियों को बीडीओ सह आरओ ने प्रमाण पत्र दिया.
मनीगाछी प्रतिनिधि के मुताबिक मतगणना परिणामों के बाद बघांत पैक्स अध्यक्ष पद पर कालीकांत झा ने महाशंकर झा को 109 मतों से हराया. तथा राघोपुर उत्तरी पैक्स के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह ने जैनुल हक को 112 मतों से पराजित किया. कालीकांत झा को 305 और सुरेंद्र सिंह को 223 मत हासिल हुए.
केवटी प्रतिनिधि के मुताबिक छतवन में मो. असअद मदनी ने 56 मतों से हीरा साफी, असराहा के तौकिर अहमद ने मो. जाकिर को 6 मतों से, कोठिया के बाबर अली खां ने नेमतुल्ला को 147 मतों से पराजित किया. वहीं खिरमा के दुखी यादव ने रामप्रकाश यादव को 136 मतों से, लहवार के तबारक हुसैन ने 27 मतों से कफील अहमद को, कोयला स्थान के उपेंद्र यादव ने 106 मतों से बटेश्वर यादव को, ननौरा के रामकिशोर यादव ने सुखदेव यादव को 83 मतों से पराजित किया. वहीं नयागांव पश्चिमी के अवधेश कुमार मिश्र ने हेमंत कुमार झा को 177 मतों से, कर्जापट्टी के शत्रुघA पासवान ने 34 मतों से शिवनाथ को, जलवारा के कमरे आलम ने 36 मतों से मो. खालिद को तथा माधोपट्टी के अविनाश कुमार यादव ने 131 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. बरियौल पंचायत के दिलीप कुमार मिश्र का निर्विरोध चयन हुआ.
बहेड़ी. पैक्स उपचुनाव में अटहर उ से लाल किशोर यादव, सुसारी तुर्की से अनिल झा, बहेड़ी पूर्वी से शमशेर अली, हावीडीह उ से बैघनाथ यादव, इनाई से रामेश्वर प्रसाद सिंह एवं समधपुरा से हेमंत सिंह निर्वाचित घोषित किये गये. इसी तरह छह पैक्सों के 11 सदस्यों के निर्वाचित होने की घोषणा शनिवार देर शाम कर दी गयी.