बिहार दिवस जोड़::::::::
तारडीह . प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार दिवस पर बिहार विकास गीत का नारा लगाकर परिसर से बच्चें ककोढ़ा होते हुए गांधी चौक तक प्रभात फेरी निकाली. इस अवसर पर बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता व क्विज कांटेस्ट किया गया. स्वच्छता से संबंधित कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इसमें […]
तारडीह . प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार दिवस पर बिहार विकास गीत का नारा लगाकर परिसर से बच्चें ककोढ़ा होते हुए गांधी चौक तक प्रभात फेरी निकाली. इस अवसर पर बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता व क्विज कांटेस्ट किया गया. स्वच्छता से संबंधित कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने इसमें शिरकत किया. इस अवसर पर बीडीओ महताब अंसारी, बीइओ इख्तखारुल जवां, सभी संकुल समन्वयक, पंचायत प्रतिनिधि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.