अहंकार के निर्णय गलत : नीतीश मिश्रा
दरभंगा . ईश्वर की जिस पर अकृपा होती है तो वे उसमें अहंकार भाव में वृद्धि कर देते हैं. इससे उनके विरोधियों की वृद्धि तेजी से होने लगता है और अहंकार के वशीभूत वह अनाप शनाप निर्णय ही अधिक लेते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी वर्तमान में यही स्थिति है. छह सात […]
दरभंगा . ईश्वर की जिस पर अकृपा होती है तो वे उसमें अहंकार भाव में वृद्धि कर देते हैं. इससे उनके विरोधियों की वृद्धि तेजी से होने लगता है और अहंकार के वशीभूत वह अनाप शनाप निर्णय ही अधिक लेते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी वर्तमान में यही स्थिति है. छह सात सालों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सहयोगी मंत्री के रुप में काम करने वाले पूर्व मंत्री सह हम के प्रदेश प्रवक्ता नीतीश मिश्रा ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि अपने अहंकार के तहत ही उन्होंने गरीबों के नेता जीतन राम मांझी को अपमानित कर हटवाया. श्री मिश्रा ने इसे गरीबों का अपमान बताते हुए कहा कि इसका बदला आगामी दो अप्रैल को गांधी मैदान में हम सभी एकजुटता से देंगे. मो. हबीबुर्ररहमान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डा. नसीम आजम सिद्दीकी, माधव झा, शंभु झा, मनोज सदा, चंदेश्वर गिरि, कुशेश्वर दास, उज्ज्वल झा, मौजे सदा, प्रदीप चौधरी, मुन्नी देवी, हाजी इदरीश, बैजू बाबरा, आले बेग, हीरालाल राम, जयप्रकाश पासवान, गंगा यादव, फगुनी सदाय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में मिर्जापुर स्थित गिरिजी गैरेज प्रांगण में हुई.