सात योजनाओं का सांसद ने किया उद्घाटन

केवटी . पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर चार पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया वहीं तीन सड़कों की आधारशिला भी रखी. करीब 34 लाख की लागत से निर्मित सड़क धनकी गांव में रामाशीष मंडल के घर से अनुठी मंडल के घर तक, बनवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

केवटी . पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर चार पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया वहीं तीन सड़कों की आधारशिला भी रखी. करीब 34 लाख की लागत से निर्मित सड़क धनकी गांव में रामाशीष मंडल के घर से अनुठी मंडल के घर तक, बनवारी गांव में प्रभू यादव के घर से सीता पोखर तक, दडि़मा गांव में शिव शंकर गुप्ता के घर से कमत टोल तक, समैला गांव में चौक से हरिजन दरवाजा तक के सड़कों का उद्घाटन किया. इसी गांव में कई सड़कों की उन्होंने आधारशिला भी रखी. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सड़कों का निर्माण कराना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर विधायक अशोक यादव, राजेन्द्र चौपाल, विनोद गामी, दिलीप भारती, विनोद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version