राधा तेरी चुनरी ओ राधा… गीत पर थिड़के लोग

/रफोटो:::::::::बिहार दिवस पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनदरभंगा . बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्रों ने गीत नृत्य का आकर्षक समां बांधा. गीतों पर ठुमकते बच्चों की अदाये देखते ही बनती थी. कार्यक्रम का आगाज श्वेता और दीपक कुमार मिश्र के स्वागत गीत से हुआ. कार्यक्रम में प्लस टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:03 PM

/रफोटो:::::::::बिहार दिवस पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनदरभंगा . बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्रों ने गीत नृत्य का आकर्षक समां बांधा. गीतों पर ठुमकते बच्चों की अदाये देखते ही बनती थी. कार्यक्रम का आगाज श्वेता और दीपक कुमार मिश्र के स्वागत गीत से हुआ. कार्यक्रम में प्लस टू एमएल एकेडमी के छात्रों के द्वारा राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरी.. गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के छा. ने सत्यम, शिवम सुंदरम.. गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं आरएनएन राजकीय बालिक प्लस टू विद्यालय की छात्राओं ने चितीयां कलाईयां … गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी. मैथिली कलाकार राम बाबू झा ने काशी घुमलौ, मथुरा घुमलौ.. गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी. आकाशवाणी कलाकार मणिकांत के गीतों की भी आकर्षक प्रस्तुति कलाकारों ने दी. कार्यक्रम में प्लस टू शंाति नायक उच्च विद्यालय, माउंट समर कान्वेंट स्कूल, केजील बीजी सिरनिया, जाले, सिंघवाड़ा के छात्र छात्राओं की प्रस्तुति भी आकर्षक रही. जिप अध्यक्ष ने किया पौधारोपनबिहार दिवस के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी और डीडीसी विवेकानंद झा ने परिषद कैंपस में आम का पौधा लगाया. इस अवसर पर तीन आम के पौधे लगाये गये. वहीं कई फूलों के पेड़ भी लगाये गये.मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय कुमार झा सहित कई जिप सदस्य मौजूद थे. जलाया गया 104 कैंडलबिहार दिवस के अवसर पर समाहरणालय के रंगीन बल्बों से सजाया गया है. लहेरियासराय टावर पर रौशनी की खास व्यवस्था की गयी है. डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर में 104 कैंडिल जलाकर इसे उत्सवी महौल का रुप दे दिया.

Next Article

Exit mobile version