भवन निर्माण को ले हुआ भूमि पूजन
कुशेश्वरस्थान . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय औराही एवं हरिनगर में भवन निर्माण को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया. विभागीय स्तर पर हुए टेंडर के बाद संवेदक के द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया था. मौके पर उपमुखिया बुचनी देवी, शुभकन्या देवी, प्रमोद चौधरी, कामेश्वर मुखिया, देवकांत यादव, पवन कुमार ठाकुर, […]
कुशेश्वरस्थान . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय औराही एवं हरिनगर में भवन निर्माण को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया. विभागीय स्तर पर हुए टेंडर के बाद संवेदक के द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया था. मौके पर उपमुखिया बुचनी देवी, शुभकन्या देवी, प्रमोद चौधरी, कामेश्वर मुखिया, देवकांत यादव, पवन कुमार ठाकुर, लक्ष्मी मुखिया राज कुमार कमती, नागे मुखिया समेत अन्य मौजूद थे.