प्राथमिकी के बाद कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : संघ
दरभंगा . स्थानीय पोलो मैदान में रविवार को ग्रामीण आवास सहायक संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर आनंद की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में आवास सहायकों ने एक स्वर के साथ मनीगाछी के बलौर के सहायक के साथ की गयी मारपीट की तीखी भर्त्सना की वहीं प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिसिया कार्रवाई […]
दरभंगा . स्थानीय पोलो मैदान में रविवार को ग्रामीण आवास सहायक संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर आनंद की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में आवास सहायकों ने एक स्वर के साथ मनीगाछी के बलौर के सहायक के साथ की गयी मारपीट की तीखी भर्त्सना की वहीं प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिसिया कार्रवाई नही होने पर एतराज जताया. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि दोषी पर कार्रवाई न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस की सुस्ती बता रही है कि वह आरोपियों को बचा रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, जिला सचिव ब्रजमोहन कुमार, कैलाश कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, राखी कुमारी, खुशबू गुप्ता आदि ने संबोधित किया.