आइडिया के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन
दरभंगा- पिछड़े क्षेत्र व झुग्गी झोपडि़यों में रहने वालों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में सन्नद्ध इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट थ्रू इफे क्टिव एप्रोच (आइडिया) के प्रदेश कार्यालय का स्थानीय लक्ष्मीसागर के छपकी पड़री में रविवार को किया गया. इसका उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. मौके पर विकास के लिए यहां काम करने आयी […]
दरभंगा- पिछड़े क्षेत्र व झुग्गी झोपडि़यों में रहने वालों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में सन्नद्ध इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट थ्रू इफे क्टिव एप्रोच (आइडिया) के प्रदेश कार्यालय का स्थानीय लक्ष्मीसागर के छपकी पड़री में रविवार को किया गया. इसका उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. मौके पर विकास के लिए यहां काम करने आयी इस संस्था को साधुवाद दिया. साथ ही हर संभव मदद का वचन दिया. इस अवसर पर संस्था के सचिव सुशील कुमार झा ने झारखंड में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी. साथ ही बिहार में मिले पांच जिले दरभंगा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व कटिहार की योजनाओं पर प्रकाश डाला. उत्तरप्रदेश के कार्यों की प्रगति के बावत भी बताया. इस अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार झा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रंगनाथ ठाकुर आदि ने भी विचार रखे.