मिथिला क्रिकेट क्लब (ब्लू) पांच विकेट से विजयी

दरभंगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में खेले जा रहे लीग प्रतियोगिता में सोमवार को सारिक के हरफनमौला प्रदर्शन से मिथिला क्रि केट क्लब (ब्लू) ने मिथिलांचल स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर को पांच विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिलांचल स्कू ल ऑफ स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 9:03 PM

दरभंगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में खेले जा रहे लीग प्रतियोगिता में सोमवार को सारिक के हरफनमौला प्रदर्शन से मिथिला क्रि केट क्लब (ब्लू) ने मिथिलांचल स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर को पांच विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिलांचल स्कू ल ऑफ स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर की टीम 27.1 ओवर में 150 रन बनाकर आउट हो गयी. रौशन ने 23, आयूष ने 28 रनों का योगदान दिया. मिथिला ब्लू की से सारिक ने शानदार गंेदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए मिथिला ब्लू की टीम ने 20.1 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मिथिला ब्लू की ओर से अहमद ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए बेहतरीन 74 रन बनाये. सारिक ने 38 रनों का योगदान दिया. अदनान और इरशाद ने क्रमश: दो-दो विकेट प्राप्त किये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारिक को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये दिया गया. संघ के सचिव राधारमण मिश्र ने कहा कि मंगलवार को आजाद क्रिकेट क्लब और मिल्लत क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version